Saturday 10 June 2017

Keya khub likha hai kishi ne

Lot जाता हूं वापस घर की तरफ हर रोज़ थका हारा आज तक समझ में नहीं आया है काम करने के लिए जीता हूं या जीने के लिए काम करता हूं बचपन में सबसे अधिक बार पूछा गया सवाल था बड़े होकर क्या बनना है जवाब अब मिला फिर से बच्चा बनना है थक गया हूं तेरी नौकरी से ऐ जिंदगी मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे दोस्तों से बिछड़ कर यह हकीकत खुली बेशक कमीने थे पर रौनक उंही से थी भरी जेब से दुनिया की पहचान करवाई और खाली जैसे अपनों कि जब लगे पैसा कमाने तो समझ आया की शोक तो मां बाप के पैसों से पुरे होते थे अपने पैसे से तो जरूरतें ही पूरी हो पाती हैं हंसने की इच्छा ना हो तो भी हंसना पड़ता है कोई जब पूछे कैसे हो मजे में हूं कहना पड़ता है यह जिंदगी का रंगमंच है दोस्तों यहां हर एक को नाटक करना पड़ता है माचिस की जरुरत यहां नहीं पड़ती यहां आदमी आदमी से जलता है दुनिया के सबसे बड़े साइंटिस्ट ये ढूंढ रहे हैं कि मंगल ग्रह पर जीवन है या नहीं पर आदमी ये नहीं ढूंढ रहा है कि जीवन में मंगल है या नहीं मंदिर में फूल चढ़ाने आए तो यह एहसास हुआ कि पत्थरों को मनाने में फूलों का क़त्ल कर आए हम गए थे गुनाहों की माफ़ी मांगने वहां एक और गुनाह कर आए हम नींद और मौत में क्या फर्क है किसी ने क्या खूबसूरत जवाब दिया है नींद आधी मौत है और मौत मुकम्मल नींद है जिंदगी तो अपने ही तरीके से चलती है औरों के सहारे तो जनाजे उठा करते हैं सुबह होती है शाम होती है उम्र यूं ही तमाम होती है कोई रोकर दिल बहलाता है और कोई हंस कर दर्द छुपाता है क्या करामात है कुदरत की जिंदा इंसान पानी में डूबता है और मुर्दा तैर कर देखता है बस ए कंडक्टर सी हो गई है जिंदगी सफ़र भी रोज़ का है और जाना भी कहीं नहीं सफलता के साथ भेज मुझे अपने कमरे के अंदर ही उत्तर मिल गए छत ने कहा ऊंचे उद्देश्य रखो पंखे ने कहा ठंडी से रहो घड़ी ने कहा हर मिनट कीमती है शीशे ने कहा कुछ करने से पहले अपने अंदर झांक लो खिड़की ने कहा दुनिया को देख लो कलैंडर ने कहा अप टू डेट रहो और दरवाजे ने कहा अपने लक्ष्य को पर्याप्त रखने के लिए पूरा जोर लगाओ लकीरें भी बड़ी अजीब होती है माथे पर खिंच जाएं तो किस्मत बना देती है जमीन पर खिंच जाएं तो सरहदें बना देती है खाल पर खिंच जाएं तो खून ही निकाल देती है और रिश्ते पर खिंच जाएं तो दीवार बना देती है एक रुपए एक लाख नहीं होता मगर फिर भी एक रुपए एक लाख से निकल जाए तो लाख भी नहीं रहता हम आपके लाखों दोस्तों में से एक वही रुपए हैं संभाल के रखना बाकी सब मोह माया है यदि अच्छा लगे तो शेयर करना दोस्तों धन्यवा

No comments:

Post a Comment

What's app kahani ma ki mamta bete ki peyar

What's kahaniya noएक गाँव में 10, साल का लड़का अपनी माँ के साथ रहता था।  माँ ने सोचा कल मेरा बेटा मेले में जाएगा,  उसके पास 10 रुपए ...